Hindi Bhasha Me

अगर आपका म्यूच्यूअल फण्ड निचे चला जाये तो क्या करे?

Mutual_Fund_Falling_New

अगर आपने म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश किया है और इसमें लगातार गिरावट दर्ज हो रही है तो इस स्थिति में आप बिलकुल भी ना घबराये बल्कि आपको इस स्थिति में बहुत ही धैर्य से काम लेना होगा और जल्दीबाज़ी में म्यूच्यूअल फण्ड के पैसे को नहीं निकाले अन्यथा इससे आपको नुकसान हो सकता है। म्यूच्यूअल फण्ड में लम्बे समय के लिए किया गया निवेश एक बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है जो हर साल बढ़ने वाले इन्फ्लेशन को बीट करता है। आज के समय में म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश बहुत ही प्रचलित हो गया है और बहुत सारे निवेशक इसमें निवेश कर के करोड़पति भी बन चुके है।लेकिन निवेशक करोड़पति ऐसे ही नहीं बने है बल्कि उनलोगो ने भी मार्केट में उत्तार-चढ़ाव जैसी समस्याओं का सामना किया होगा और धैर्य से काम लिया होगा, बस यही काम आपको करना होगा|

कोई भी कदम उठाने से पहले आपने म्यूच्यूअल फण्ड में जिस उद्देश्य के लिए शुरुआत की थी उसके बारे में एक बार जरूर सोच विचार कर ले तो आइये पहले इसके उद्देश्य को समझते है 

म्यूच्यूअल फण्ड का उद्देश्य?

म्यूच्यूअल फण्ड एक बहुत ही सुरक्षित निवेश माना जाता है शेयर मार्केट की तुलना में, यह लम्बी-अवधी में निवेशकों को बेहतरीन Return देता है और इसमें चक्रविधि ब्याज का भी फायदा होता है|पर इसके लिए आपको कुछ लक्ष्य निर्धारित करना होता है, ये लक्ष्य कुछ भी हो सकते है यानि छोटे से बड़ा लक्ष्य, उदाहरण के तौर पर|

  1. बच्चों की Higher Education के लिए
  2. अपना घर बनाने के लिए
  3. बेटी की शादी के लिए
  4. रिटायरमेंट प्लान के लिए
  5. अपनी गाड़ी खरीदने के लिए

गिरावट की स्थिति में आप म्यूच्यूअल फण्ड के निर्धारित लक्ष्यों को मत भूलिए| जब तक आप अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर लेते तब तक आपको म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश को जारी रखना चाहिए, तभी आप अपने लक्ष्य को पूरा कर पाएंगे। उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आपने अपना एक लक्ष्य १० साल के लिए बच्चों की Higher Education के लिए निर्धारित किया है और आप ३ साल से लगातार इस लक्ष्य को पाने के लिए म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर रहे है और इसी बीच आपके म्यूच्यूअल फण्ड में गिरावट आनी शुरु हो जाती है तो आपको इससे घबराना नहीं है क्योकि मार्किट में उतार-चढ़ाव तो होते ही रहते है| 

म्यूच्यूअल फण्ड में लगातार गिरावट होने पर भी आप अपनी SIP को जारी रख सकते है और आप Lumpsum के द्वारा भी निवेश भी कर सकते है यहाँ आपको यह फायदा होगा की आप म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की ज्यादा से ज्यादा यूनिट्स को खरीद पाएंगे जिससे भविष्य में बहुत ही अच्छे Return मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है। 

निचे दिए गए उदाहरण में आपने बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए १० साल का समय निर्धारित किया, पहले दूसरे और तीसरे साल तो सब कुछ सही चल रहा था लेकिन चौथे साल से गिरावट होने लगा और इसी बिच आपने SIP को तो जारी रखा ही साथ ही साथ आपने Lumpsum के जरिये निवेश किया जिससे आप ज्यादा यूनिट्स को खरीद पाए और इसका फायदा आपको लम्बी अवधी में देखने को मिलेगा। 

                               

Mutual Fund निचे जा रहा है इस पर कुछ विचार

अगर आपका म्यूचुअल फंड निचे चला जाए, तो ये कुछ कदम होते हैं जिस पर आप विचार कर सकते हैं:

 इंतजार करे

आप सब ने ये कहावत सुनी ही होगी की सब्र का फल मीठा होता है, यही बात म्यूच्यूअल फण्ड में भी बहुत सटीक बैठती हैआप जितना इंतजार करेंगे उतना ही आपको मीठा फल मिलेगा| म्यूच्यूअल फण्ड मार्केट को ऊपर होने में थोड़ा समय लगता है, कुछ समय तक इंतजार करे और मार्किट की स्थिति को बारीक़ से Ovserve करे। अल्प अवधि में उतार चढ़ाव से घबराये नहीं बल्कि लम्बे अवधि के बारे में सोचे। 

 

 पोर्टफोलियो का Review करे

अपने पोर्टफोलियो का रिव्यु करे और आपके फंड्स के Performance और उसके Holdings को देखे। पोर्टफोलियो  रिव्यु की एक आदत बना ले ताकि आप फंड्स का परफॉरमेंस के बारे में हमेशा अपडेटेड हो। कुछ फण्ड Over Time निचे जा सकता है , लेकिन महत्वपूर्ण है की आपके फण्ड का Overall Performance अच्छा हो। 

 Financial Advisor से विचार विमर्श करे

किसी भी तरीके का कदम उठाने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह मस्वारा जरूर करे वो आपको सही Guidence करेंगे किसी भी चीज़ का निर्णय लेने में। अगर आपको लगता है की आपके म्यूच्यूअल फंड्स परफॉर्म नहीं कर रहा है, तो एक फाइनेंसियल एडवाइजर या Investment Professional से सलाह करे। वे आपको आपके Investment Goals के हिसाब से बेहतर सुझाव दे सकते है। 

 लम्बी अवधी के लिए प्लान बनाये

अगर आप लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टर है तो आपको शार्ट-टर्म पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। शार्ट-टर्म से घबरायें नहीं,अगर आपने सही फण्डस चुने है तो वक़्त के साथ आपके चान्सेस है की आपका इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा। सारेलॉन्ग-टर्म 

 
 SIP को जारी रखे

अगर आप SIP के जरिये इन्वेस्ट कर रहे है तो उसको जारी रखें।  मार्केट निचे जाने पर आप Lumpsum के जरिये भी म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम की Units को खरीद सकते है जो लॉन्ग-टर्म में आपके लिए बेहतर हो सकता है और आपको अच्छा Return भी दे सकता है।

 अपने उद्देश्य को याद रखे 
 
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश से पहले आपने कुछ न कुछ उद्देश्य को ध्यान में रखकर ही इसकी शुरुवात की होगी जैसे बच्चो की हायर एजुकेशन, बेटी की शादी।  तो इस उद्देश्य को हमेशा याद रखे और जब तक आपका उद्देश्य पूरा नहीं हो जाता तब तक निवेश को जारी रखे क्योकि ये उद्देश्य लम्बी अवधी के लिए है, तो अपने उद्देश्य को लम्बी अवधी के लिए सोचे। 

सारांश

म्यूच्यूअल फण्ड में लम्बी अवधी के लिए निवेश एक बहुत ही अच्छा विकल्प माना जाता है, बहुत सारे निवेशक इसमें लम्बी अवधी में निवेश कर के करोड़पति बन चुके है।इसलिए अपने निवेश पर अडिग रहिये और किसी भी परिस्थिति में घबराये नहीं बल्कि बहुत ही धैर्य से काम ले और अपने लक्ष्य को पूरा कर के ही दम ले, जल्दीबाजी में किया गया कोई भी फैसला सही नहीं होता है और ये आपको नुकसान ही पहुँचाता है। जरुरत पड़ने पर अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से समय दर समय विचार-विमर्श जरूर करे। 

म्यूच्यूअल फण्ड के निवेश में इंतजार को एक बहुत ही बड़ा कुंजी माना जाता है और जिसने इंतजार कर लिए वो एक सफल निवेशक माना जाता है इसलिए इसमें इंतजार करे और लम्बी अवधी के बारे में सोच विचार करे। अपने पोर्टफोलियो का रिव्यु की एक आदत बना लीजिये जिससे आपको अपने निवेश के परफॉरमेंस का पता चलता रहेगा और यह जरुरी भी है, और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर को इसमें जरूर शामिल करे ताकि वो आपको अच्छे राह दिखा सके|

अपने उद्देश्य को ध्यान में रखकर SIP को जारी रखे ताकि म्यूच्यूअल फण्ड में गिरावट में आप ज्यादा से ज्यादा यूनिट्स को खरीद पाएंगे और यह लम्बी अवधी में आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। 

तो यह पोस्ट कैसे लगा आशा करता हूँ की आपके प्रश्नो का उत्तर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मिल गया होगा। अगर आपको कोई प्रश्ना है तो कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर शेयर करे।

FAQ

नहीं, आपको इस स्थिति में पैनिक नहीं होना चाहिए क्योंकि मार्किट में तो उत्तार-चढ़ाव होते रहते है। आप अपने इन्वेस्टमेंट गोल्स को ध्यान में रखे और एक लम्बी अवधि के लिए सोचे।

SIP को Maintain रखना एक अच्छी आदत है, ये आपको रेगुलर इन्वेस्टमेंट के साथ साथ मार्किट में उत्तार-चढ़ाव को Maintain रखने में मदद करता है। अगर आपका फाइनेंसियल सिचुएशन Allow कर रहा है तो आप SIP को Continue रखे।

इमरजेंसी फण्ड मेन्टेन करना हमेशा एक अच्छी प्रैक्टिस है। यदि आपके पास इमरजेंसी फण्ड नहीं है तो आपको अपने इंवेस्टमेंट्स को Forcefully बेचना पर सकता है जो आपके लॉन्ग-टर्म Goal को Effect कर सकता है।

हाँ, आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से ज़रूर मिलें, वो आपको आपके फाइनेंसियल स्थिति के हिसाब से सही Guidence करेंगे।

हाँ, Market Conditions को मॉनिटर करना जरुरी है, लेकिन इसमें Overanalysis से बचना भी जरुरी है। आप Regular Market का कंडीशन को चेक कर के भी अपने इन्वेस्टमेंट को Adjust कर सकते है।

शार्ट-टर्म Fluctuations पर ज़्यादा फोकस नहीं करे, खासकर के अगर आपका इन्वेस्टमेंट लॉन्ग-टर्म के लिए है तो इसके बारे में ना सोचे।

Redemption का निर्णय लेने से पहले अपने लॉन्ग-टर्म Goals और Market कंडीशन को ध्यान में जरूर रखे। अगर आप लम्बे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करने का सोच रहे है तो Redemption सोच समझ कर करे। कभी कभी मार्केट में तत्काल गिरावट होने पर भी होल्ड करना फायदेमंद होता है।

Recent Post

mutualfund-withdraw-anytime

क्या मैं कभी भी म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकाल सकता हूँ?

Types-of-mutual-fund

म्यूच्यूअल फण्ड में SIP कितने तरह का होता है?

Software Engineer To AI

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एआई इंजीनियरिंग में स्विच करना कितना आसान/कठिन है?

SIP

क्या मै कभी भी SIP में पैसा जोड़ सकता हूँ?

artificial-intelligence-new1

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top