Hindi Bhasha Me

किस कोर्स में अधिक स्कोप है, एआई या डेटा साइंस में?

AI_OR_DATA_SCIENCE

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस दोनों ही फील्ड में काफी ज्यादा स्कोप है और दोनों क्षेत्र आजकल काफी ज्यादा तेज़ी से बढ़ रहे है और इन दोनों में से कोई भी चुनने से आपको बहुत सारे स्कोप मिलेंगे, आइये अब इन दोनों के बारे में विस्तार से जान लेते है।

Artificial Intelligence

परिभाषा

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का मतलब है की कंप्यूटर को ऐसा बनाना जिससे वो कुछ काम ऐसा करे जिसे हमलोग अपने दिमाग की तरह करते है जैसे की कुछ सीखना, सोचना, किसी समस्यायों को हल करना, सुनना, बोलना और समझना।इसका मुख्य उद्देश्य होता है की आदमी जैसी दिमाग का नक़ल करना जिससे कोई काम करने में इंसान की जरुरत ना पड़े।

आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल

HealthCare :  AI का इस्तेमाल HealthCare में होता है जैसे किसी बीमारी का पता लगाना और उसके इलाज का सुझाव देना|

Automated Vehicle (स्वचालित वाहन) : स्वचालित वाहन में आजकल AI का इस्तेमाल हो रहा है जिसमे गाड़ी में किसी ड्राइवर की जरुरत नहीं पड़ती है और ये AI की मदद से आटोमेटिक चलती है। 

Customer Services : आजकल हर Company अपने Cusotmer को Assist करने के लिए Chatbot या Virtual Assistant का इस्तेमाल कर रही है और ये आपके हर सवाल का जवाब बहुत ही आसान तरीको से देती है।

Education : शिक्षा के क्षेत्र में Intelligent Tutorial System और Students के Performace का पता लगाने में AI का इस्तेमाल होता है। 

शैक्षिक योग्यता

Bachelor’s Degree : Computer Science, Electrical Engineering या इससे Related Field मे|

Master’s Degree: AI Specialization या Directly AI/ML Focused Master’s Programs.
 

प्रमुख कौशल

Programming Language : Python, TensorFlow, PyTorch, scikit-learn

Machine Learning : ML Algorithms

Deep Learning : Neural Networks और Deep Learning Frameworks जैसे की TensorFlow और PyTorch का इस्तेमाल करना। 

Natural Language Processing (NLP)

Computer Vision : Image और Video डाटा को समझना और Interpret करना, Object Recognition और Image Classification में काम करना। 

Big Data Technologies: Hadoop, Spark

Data Handling and Analysis : Pandas, NumPy

Scope

Artificial Intelligence का स्कोप बहुत ही विस्तार है और इसमें हमें आने वाले समय में कई नए Opportunities देखने को मिल सकती है, इसका उपयोग अलग-अलग क्षेत्रों में होता है जिससे इसका Scope बहुत ही तेजी गति से बढ़ रहा है। 

AI के स्कोप में Virtual Assistants, Healthcare, Finance, Education, Robotics, Media and Entertainment, Self Driving Vehicles, Government Services और Manufacturing जैसे कई Sectors शामिल है। 

Job Roles

Machine Learning Engineer : ML Engineers का काम होता है  Algorithms बनाना जो मशीन को डाटा से सिखने में मदद करते है, वे मशीन लर्निंग Models Develop करते है और उनका Implementation करते है। 

Data Scientist : Data Scientist Data को एनालाइज करते है ताकि वे Trends, Patterns और Insight निकाल सकें, वे मशीन लर्निंग Algorithm का इस्तेमाल करते है और Data-Driven Decisions के लिए Recommend करते है। 

AI Research Scientist : AI Reasearch Scientist नवीन AI Techniques और Algorithm Develop करते है, इनका फोकस नए Ideas पर होता है जो AI Field में Innovation ला सकता है। 

Robotics Engineer : Robotics Engineer AI का इस्तेमाल करके Robots को Design और Develop करते हैं, इनमे Autonomous Vehicles और Industrial Robots शामिल होते है।

Computer Vision Engineer: Computer Vision Engineer AI का इस्तेमाल करके Machines को Visual Data जैसे की Images और Videos समझने में और Interpret करने में मदद करते है।

Natural Language Processing (NLP) Engineer: NLP Engineers AI Algorithms बनाते हैं जो Natural Language को समझने और Interpret करने में मदद करते हैं, ये Chatbots, Virtual Assistant और Language Translation में काम करते है।

AI Product Manager: AI Product Managers AI Based Products के Development और Deployment में Involve होते हैं, ये Product की Strategy बनाते हैं और उसे Market में लांच करते है। 

Data Science

Overview

डाटा साइंस एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे हम डाटा का इस्तेमाल करके नए ज्ञान को प्राप्त करते है और इस ज्ञान को व्यावसायिक, Scientific या सामाजिक रूप में इस्तेमाल करते है, इसमें हम Large Amount of Data को Analyse करते हैं ताकि हम Trends और Patterns निकाल सकें।  डाटा साइंस का उपयोग कई अलग-अलग क्षेत्रों में होता है जैसे की Business, Healthcare, Finance, Education और Research में। 
 

Courses

Bachelor’s Degree: Statistics, Computer Science, Applied Mathematics या इससे Related Field में
Master’s Degree: Data Science या इससे Related Field में
 

Key Skills

डाटा साइंस में काम करने के लिए Technical और Non-Technical Skills का होना जरुरी होता है, यह Skills आपको  Technical में निपुण बनाने के अलावे डाटा को सही तरीके से समझने और उससे महत्वपूर्ण जानकारी निकालने में भी मदद करता है जैसे
  • Programming Language :  Python, R
  • Statistical Analysis : Hypothesis Testing, Probability Distributions और Regression Analysis
  • Machine Learning Libraries : Scikit-learn, TensorFlow और PyTorch
  • Version Control : Git

  • Data Visualization : Matplotlib और Seaborn, Tableau और Power BI
  • Big Data Technologies : Hadoop और Spark

Scope

Data Science का स्कोप बहुत ही विस्तार होता है और इसमें कई तरह के Career Opportunities होती है।  इसमें Statistics, Mathematics और Computer Science का इस्तेमाल करके डाटा से महत्वपूर्ण जानकारी निकालता है।

डाटा साइंस का उपयोग Business, Healthcare, Education, Government Service, E-Commerce, Media and Entertainment, Social Media और Rearch and Development में होता है।  

Job Roles

Data Scientist : डेटा साइंटिस्ट एक सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल होता है जो डेटा को Analyse करता है और डेटा से महत्‍वपूर्ण जानकारी निकलता है जो Organization को सही निर्णय लेने में मदद करता है। इनका काम Data-Driven Approaches से जटिल समस्याओं का हल निकालना होता है।

Data Analyst : डाटा Analyst का काम होता है डाटा को समझना और Analyze करना और डाटा से सही निर्णय लेना ताकि Organization या बिज़नेस अपने लक्ष्यों की ओर बढ़ सके। डाटा Analyst डाटा को Collect करते है, डाटा क्लीन करते है, डाटा को Explorer करते है, डाटा को Visual Charts, Graphs और Dashboard के रूप में Represent करते है, Statistical Analysis का इस्तेमाल करके डाटा का Deep Analysis करते है, Data Reports और Presentation तैयार करते है और सही Decision Maker होते है जिससे Organizations को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने में सहायता मिलती है। 

Business Intelligence Analyst : BI Analyst का काम होता है अलग-अलग Departments से डाटा को Collect करना, Collect किये गए डाटा को क्लीन करना और अलग-अलग Sources से आये हुए डाटा को एक साथ Integrate करना, Clean किये गए डाटा को Model के रूप में Represent करना, डाटा को Analyse करना और उसका Patterns निकालना, सही Decision लेना, BI Tools का इस्तेमाल कैसे करते है उसकी ट्रेनिंग देना और अपने आप को Contineous Improve करना होता है।  

Data Engineer : डाटा इंजीनियर का काम होता है Organizations के लिए डाटा को Collect, Store और Process करना ताकि Data Analyst और Scientist उससे आसानी से इस्तेमाल कर सकें। 

Conclusion (निष्कर्ष)

AI और Data Science दोनों ही क्षेत्र में Scope है लेकिन इन दोनों में कुछ अंतर है, AI एक Broader क्षेत्र है जिसमे  Machine Learning, Robotics, Natural Language Processing और भी बहुत कुछ शामिल होता है।  डाटा साइंस एक हिस्सा है AI का जो मुख्यतः डाटा को Analyze करके Insights निकालने और Decision-Making में मदद करता है।

अगर आपको Data Analysis और Insights निकालना पसंद है तो डाटा साइंस एक अच्छा रास्ता आपके लिए हो सकता है। यह क्षेत्र बिज़नेस, Helthcare, Finance और अन्य कई Sectors में उपयोग किया जाता है। डाटा साइंस कोर्स आपको Statistical Analysis, Machine Learning और डाटा Visualization में माहिर बना सकते हैं।

वही AI एक Advanced और Broader क्षेत्र है जिसमे आप Machine Learning Algorithm Develop करके Robotics और Intelligent Systems को डिज़ाइन करके काम कर सकते है, AI में Deep Learning और Neural Networks जैसे Advanced Concepts भी शामिल होते है।

आपको अपने Interest और Career Goals के हिसाब से Decide करना चाहिए की आप AI या डाटा साइंस में जाना चाहते हैं। अगर आपको Machine Learning Algorithms Design करना और Intelligent System Develop करना पसंद है, तो AI एक अच्छा Choice हो सकता है, वही अगर आपको डाटा Analysis, Statistics और Business Decision-Making में Interest है, तो Data Science एक Suitable Option हो सकता  है। 

FAQ

ये दोनों ही Fields अच्छे है, अगर आपको डाटा को Analyze करना, Patterns निकालना और Insights Generate करना पसंद है तो डाटा साइंस आपके लिए सही है।  AI में आप Intelligent System, Machine Learning Algorithms और Robotics में काम कर सकते है। 

Data Science में Python और R ज़्यादातर इस्तेमाल होता है

AI में भी Python एक महत्वपूर्ण Language है और Machine Learning Libraries जैसे की TensorFlow, PyTorch के साथ काम करने के लिए आपको Python आना चाहिए। 

Demand Industries पर Depend करता है, AI Healthcare, Finance, Manufacturing और Customer care Services में इस्तेमाल होता है। Data Science Finance, Healthcare, e-Commerce तथा अन्य क्षेत्रो में इस्तेमाल होता है। 

दोनों Fields में आजकल बहुत सारे Job Opportunities है, डाटा साइंस Professionals खासकर के डाटा Analysis, Insights Generation और Decision-Support के लिए काम करते है।  AI Professionals Machine Learning Models Develop करते हैं, Robotics में काम करते है और Intelligent System को डिज़ाइन करते हैं।

Certifications Courses आपको Specific Skills सिखने में मदद करते है और जल्द ही इंडस्ट्री में एंट्री करने में मदद करते है,  Master’s Degree आपको इन फ़ील्ड्स में Deep Knowledge और Expertise दिलाते है।  

Recent Post

mutualfund-withdraw-anytime

क्या मैं कभी भी म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकाल सकता हूँ?

Types-of-mutual-fund

म्यूच्यूअल फण्ड में SIP कितने तरह का होता है?

Software Engineer To AI

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एआई इंजीनियरिंग में स्विच करना कितना आसान/कठिन है?

SIP

क्या मै कभी भी SIP में पैसा जोड़ सकता हूँ?

artificial-intelligence-new1

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top