Blog

क्या Mutual Fund में Lumpsum और SIP दोनों में एक साथ निवेश कर सकते है?

क्या MUTUAL FUND में LUMPSUM और SIP दोनों में एक साथ निवेश कर सकते है?

Mutual Fund में Lumpsum और SIP दोनों में आप एक साथ निवेश कर सकते है, वैसे तो SIP के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का सबसे आसान और सिस्टेमेटिक तरीका है जिसमे हर महीने थोड़े थोड़े पैसे म्यूच्यूअल फण्ड में जमा होते रहते है, और यह राशि धीरे धीरे बढ़कर भविष्य में एक बहुत ही बड़ी राशि जमा हो जाता है।

Lumpsum यानि एकमुश्त राशि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना ,यह भी SIP के अलावा एक तरीका है म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का, जब भी आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की शुरुआत करते है तो आपको दो विकल्प दिखते है एक Lumpsum और दूसरा SIP,अगर आप Lumpsum विकल्प को चुनते है तो आपको एकमुश्त राशि से निवेश करना होता है ये पैसे शुरुआत के कुछ 500 रूपए से 5000 रूपए के बीच होता है और यह Lumpsum राशि म्यूच्यूअल फण्ड हाउस की स्किम पर निर्भर होता है। 

तो आइये हमलोग SIP और Lumpsum निवेश के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते है और इन दोनों में एक साथ निवेश कर सकते है या नहीं और इसके क्या क्या फायदे होते है। 

SIP क्या होता है?

यह म्यूच्यूअल यह म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप हर महीने थोड़े थोड़े पैसे म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेश किया जाता है, और यह जमा की गयी राशि भविष्य में आपको बड़ी रकम और अच्छा Return देती है| SIP का सबसे बड़ा फायदा होता है की यह Systematic तरीके से हर महीने आपके द्वारा चुने हुए तारीख को आपके बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते है|आपके पैसे कटने के कुछ दिन पहले आपको मैसेज भी आता है ताकि यह आप सुनिश्चित कर सके की आपके बैंक अकाउंट में पर्याप्त बैलेंस है। SIP में आप 100 रूपए, 500 रूपए या 1000 रूपए से शुरुआत कर सकते है |

SIP इन्वेस्टमेंट एक Flexible इन्वेस्टमेंट होता है जिसमे आप इसकी राशि को कभी भी बढ़ा सकते है, घटा सकते है और इसको कैंसिल भी कर सकते है, यह आपके फाइनेंसियल कंडीशन पर निर्भर करता है अगर आपको लगता है की आपकी फाइनेंसियल कंडीशन अच्छी है तो आप SIP की राशि को बढ़ा सकते है और अगर आपको लगता है की आपकी फाइनेंसियल कंडीशन अभी ठीक नहीं है तो आप SIP की राशि को घटा सकते है या कैंसिल कर सकते है। 

SIP के जरिये जब आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करते है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की NAV (Net Asset Value) को खरीदते है उदाहरण के लिए अगर आपके किसी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में 1000 रूपए की SIP चल रही है और म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की वर्तमान NAV 12.00 रूपए है तो आपको 83.33 यूनिट्स मिलेंगे। 

Lumpsum Investment क्या होता है?

Lumpsum इन्वेस्टमेंट का मतलब होता है एक बार में किसी भी इन्वेस्टमेंट प्लान में एकमुश्त पैसा डालते है। जब आप Lumpsum इंवेस्टमनेट करते है तो आप एक ही बार में एक फिक्स्ड अमाउंट को किसी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन में डाल देते है, जैसे की म्यूच्यूअल फंड्स, स्टॉक्स या बांड्स। यानि एक सिंगल पेमेंट होती है और आपका इन्वेस्टमेंट कम्पलीट हो जाती है, लेकिन बाद में आप इसमें टॉप अप भी कर सकते है। 

Lumpsum इन्वेस्टमेंट के जरिये निवेश करने से पहले आपको मार्केट के उतार चढ़ाव पर नजर रखने की आवयश्कता होती है ,जब मार्केट बहुत ही ऊंचे स्तर पर है और आप Lumpsum निवेश करते है तो ये आपके लिए ज्यादा फायदेमंद का सौदा नहीं होता है लेकिन वही अगर आप मार्केट के गिरावट में निवेश करते है तो यह फायदेमंद होता है। और इसमें शार्ट टर्म के लिए निवेश भी फायदेमंद नहीं होता है। 

क्या म्यूच्यूअल फण्ड में Lumpsum और SIP दोनों में एक साथ निवेश कर सकते है?

जी हाँ, आप म्यूच्यूअल फण्ड में Lumpsum और SIP दोनों में एक साथ निवेश कर सकते है। यह एक Common और Flexible तरीका है जिसके जरिये आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो को मैनेज कर सकते है।

 Lumpsum निवेश

Lumpsum इन्वेस्टमेंट में आप एक बार में छोटी से बड़ी राशि इन्वेस्ट कर सकते है, इसमें आप मार्किट में मौजूद किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के Current NAV (Net Asset Value) पर Units खरीदते है। अगर मार्केट में गिरावट है तो आप ज्यादा यूनिट्स खरीद पाएंगे और अगर मार्केट ऊंचे स्तर पर है तो कम यूनिट्स खरीद पाएंगे, इसके लिए आपको मार्केट की स्थिति पर नजर रखना पड़ेगा।

उदाहरण के लिए निचे दिए गए चित्र में म्यूच्यूअल फण्ड में Lumpsum निवेश को दिखाया गया है |

 SIP निवेश

SIP में आप निवेश को अलग-अलग फिक्स्ड इंटरवल्स पर करते है, जैसे की महीने में एक बार या Quarterly. हर इंटरवल पर फिक्स्ड अमाउंट का इन्वेस्टमेंट होता है और इस अमाउंट से आप म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम की यूनिट्स खरीद सकते है
SIP निवेश करने से पहले आपको यह ध्यान रखना पड़ता है की आप SIP कितने साल के लिए ले रहे है और कितना अमाउंट का ले रहे है। अगर आप पहले से ही अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर SIP में निवेश करते है तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतर होता है, और बिना लक्ष्य के SIP में निवेश करना फायदेमंद का सौदा नहीं होता है। ये लक्ष्य कुछ भी हो सकता है जैसे बच्चो की हायर एजुकेशन के लिए या बेटी की शादी के लिए|

उदाहरण के लिए निचे दिए गए चित्र में म्यूच्यूअल फण्ड में SIP निवेश को दिखाया गया है |


एक साथ निवेश
म्यूच्यूअल फण्ड में दोनों तरीको से निवेश किया जा सकता है, आप इन दो तरीको से निवेश की शुरुआत कर सकते है
1. आप Lumpsum इन्वेस्ट कर कर सकते है जिससे आपका फोलियो नंबर Generate हो जायेगा और इसके बाद आप मंथली SIP को सेट कर सकते है।
2. आप SIP को सेट कर सकते है जिसके बाद आपका फोलियो नंबर Generate हो जायेगा और बाद में छोटी छोटी राशि से Lumpsum के जरिये इन्वेस्ट कर सकते है।
फायदे
  • Diversification : दोनों तरीकों से निवेश करके आप अपने पोर्टफोलियो को Diversify कर सकते है , जिससे आपके निवेश में रिस्क काम होता है।
  • Goal Planning: आप अपने Financial Goals के अनुसार Lumpsum और SIP दोनों के जरिये निवेश कर के अपने लक्ष्य को पूरा करने का प्लान बना सकते है।

सारांश

हमलोगो ने इस आर्टिकल में यह जाना की SIP और Lumpsum Investment क्या होता है और इसमें एक साथ Invest कर सकते है या नहीं। 

SIP बहुत ही प्रचलित है म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का, Lumpsum निवेश करने के लिए आपको मार्किट के उत्तार-चढाव पर नजर रखने की आवश्यकता पड़ती है। Lumpsum और SIP दोनों ही म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का एक जरिया है, जो आपके फाइनेंसियल गोल्स को पूरा करने में आपकी मदद करता है। आप दोनों तरीको से इन्वेस्ट कर सकते है जिससे की आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो को Diversify कर सकते है और मार्किट में उतार-चढ़ाव का भी सामना करने में आपको मदद मिल सकती है। 

तो यह पोस्ट कैसे लगा आशा करता हूँ की आपके प्रश्नो का उत्तर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मिल गया होगा। अगर आपको कोई प्रश्ना है तो कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर शेयर करे।

FAQ

हाँ, आप एक म्यूच्यूअल फण्ड में Lumpsum और SIP दोनों तरीके से निवेश कर सकते है। यह आपको अपने निवेश पोर्टफोलियो को Diversify करने में और मार्किट के Fluctuations का सामना करने में मदद करता है।

ये आपके Financial Goalsऔर मार्किट की स्थिति पर निर्भर करता है, आपको अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से कंसल्ट करना चाहिए जो की आपको सही Guidence देंगे।

एक साथ Lumpsum और SIP में निवेश करके आप अपने प्रोटफोलिओ को Diversify कर सकते है क्योकि Diversification से रिस्क कम होता है और मार्किट के Fluctuations से बचने में मदद करता है।

हाँ, एक फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेना लाभदायक हो सकता है, वे आपके फाइनेंसियल गोल्स और सही निवेश का Guidence करेंगे।

आपको अपने Financial Goals और आपके Current Financial Situation पर निर्भर करता है की आपको कितनी राशि Lumpsum में और कितनी SIP में इन्वेस्ट करनी चाहिए। फाइनेंसियल एडवाइजर से भी आपको इन्वेस्टमेंट अमाउंट का निर्धारण करने में मदद मिल सकती है।

Madhulendra Kumar

Recent Posts

क्या मैं कभी भी म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकाल सकता हूँ?

क्या मैं कभी भी म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकाल सकता हूँ? SIP यानि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट…

6 months ago

म्यूच्यूअल फण्ड में SIP कितने तरह का होता है?

SIP यानी Systematic Investment Plan म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक सिस्टमैटिक तरीका होता…

7 months ago

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एआई इंजीनियरिंग में स्विच करना कितना आसान/कठिन है?

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एआई इंजीनियरिंग में स्विच करना कितना आसान/कठिन है? एक अनुभव सॉफ्टवेयर…

7 months ago

क्या मै कभी भी SIP में पैसा जोड़ सकता हूँ?

क्या मै कभी भी SIP में पैसा जोड़ सकता हूँ? जी हाँ, आप किसी भी…

8 months ago

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आजकल पूरी…

11 months ago

अगर मैं 1 साल से पहले अपने म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेता हूँ तो क्या होता है?

अगर मैं 1 साल से पहले अपने म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेता हूँ तो…

12 months ago