आज हमलोग इस पोस्ट में जानेगे की पैन नंबर से म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकते है। अगर आपका KYC (Know Your Customer) Verified है और आप म्यूच्यूअल फण्ड में पहले से ही निवेश कर रहे है तो पैन नंबर के माध्यम से म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट आप आसानी से प्राप्त कर सकते है।
म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट के जरिये आप म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम से संबंधित हर जानकारी को देख सकते है जैसे आपने कब और किस तारीख को ख़रीदा, कितना अमाउंट का ख़रीदा, आपने कितना यूनिट्स ख़रीदा। अगर आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को रिडीम किया है तो आप इसकी भी जानकारी स्टेटमेंट के जरिये ले सकते है जैसे आपने कब बेचा, किस तारीख को बेचा, कितने यूनिट्स आपने रिडीम किया और आपका रेडेम्पशन अमाउंट कितना हुआ।
आप म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट अपने म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के जरिये भी देख सकते है जैसे अगर आपने ICICI म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में निवेश किया है तो आप इसकी वेबसाइट पर जा कर भी चेक कर सकते है लेकिन अगर आपने अलग-अलग म्यूच्यूअल फण्ड हाउस में निवेश किया है तो इसके लिए आपको एक कंसोलिडेट स्टेटमेंट की जरुरत पड़ेगी जहाँ से आप अपना पूरा म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश एक साथ देख सके।
अब ये सवाल उठता है की ये कंसोलिडेट स्टेटमेंट कहाँ से देख सकते है और इसकी जानकारी किसके पास होती है |आज हमलोग बात करेंगे CAMS और KFintech Technology Private Limited की, ये दोनों ऐसी कंपनी है जो म्यूच्यूअल फण्डस के ट्रांसेक्शन का सारा जानकारी रखता है तो आइये इन दोनों के बारे में विस्तार से जानते है|
CAMS एक प्रमुख RTA (Registrar and Transfer Agents) है जो म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री में कई सालो से सेवा प्रदान कर रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य म्यूच्यूअल फण्ड Transactions, Investor Services और म्यूच्यूअल फण्ड House के लिए बैक ऑफिस सर्विस प्रदान करना होता है। CAMS के माध्यम से Investors अपने म्यूच्यूअल फण्ड इंवेस्टमेंट्स का संपूर्ण व्योरा देख सकते है जिसे CAS (Common Account Statement) के रूप में जाना जाता है। CAMS Services के अंतर्गत कई सेवाएं दी जाती है जैसे की
KFintech Technology पहले Karvy Fintech Pvt. Ltd के नाम से जाना जाता था, यह एक प्रसिद्द RTA (Registrar and Transfer Agents) है जो इन्वेस्टर्स और म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के बीच कम्युनिकेशन और ट्रांसक्शन्स को प्रबंधित करता है| इसका काम म्यूच्यूअल फण्ड ट्रांसक्शन्स, डिविडेंड डिस्ट्रब्यूशन, स्टेटमेंट जनरेशन और अन्य इन्वेस्टर सर्विसेज प्रदान करना होता है| KFintech Technology एक प्रकार का बैक-ऑफिस सपोर्ट के रूप में काम करता है जिससे म्यूच्यूअल फण्ड कम्पनीज अपने इन्वेस्टर्स को बेहतर सेवा प्रदान कर सकें।
CAMS के माध्यम से आप अलग अलग प्रकार के म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है, इस स्टेटमेंट के जरिये आप अपने म्यूच्यूअल फण्डस के ट्रांसक्शन्स से जुड़े सारी जानकारी देख सकते है| आपको जिस तरह का स्टेटमेंट चाहिए उसके लिए आप CAMS के जरिये स्टेटमेंट रिक्वेस्ट कर सकते है। आप CAMS की APP या इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट के लिए Request कर सकते है।
निचे म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट के बारे में विस्तार से बताया गया है |
Active Statement के लिए CAMS पर आप कुछ इस तरह से Request कर सकते है|
इसका स्टेटमेंट देखने के लिए के लिए CAMS पर आप कुछ इस तरह से Request कर सकते है|
इस स्टेटमेंट के जरिये आप अपने सारे म्यूच्यूअल फण्ड फोलियो का ट्रांसक्शन हिस्ट्री पूरे डिटेल्स में देख सकते है। इसमें वही फोलियो शामिल होगा जो CAMS के द्वारा मैनेज होता है, इस स्टेटमेंट को आप Text, JSON या Excel फॉर्मेट में देखने के लिए Request कर सकते है।
ट्रांसक्शन डिटेल्स स्टेटमेंट के लिए CAMS पर आप कुछ इस तरह से Request कर सकते है|
Step2 : MF Investors पर Click करे
Step3: Statements पर Click करे
Step4: CAS – CAMS + KFintech पर Click करे
Step5: अपना Email Id, PAN और Password दर्ज करे। ध्यान रहे की यहाँ पर जो Password पूछा जा रहा है वो Password आपको Statement Open करते वक्त डालना है।
Step6: आपका Statement आपके Registered Email-id पर Successfully भेजा जा चूका है|
Step7: अपना Registered Email-id चेक करे और CAMS द्वारा भेजे गए Statement को ओपन करे। आपको कुछ इस तरीके से Email आएगा, इसको Open करे।
Step8: जब आप इस Email को Open करेंगे तो आपसे ये Password पूछेगा। ये Password जो आपने Step 5 में Password Field में डाला था वो आपको यहाँ पर डालना है।
Step9: Statement Open होने के बाद आपने जितने भी म्यूच्यूअल फण्ड में Investment किया उसका सारा Report आपको यहाँ दिख जायेगा।
हमलोगो ने इस Article में ये जाना की पैन नंबर से म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट कैसे प्राप्त कर सकते है।म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट के जरिये आप म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम से संबंधित हर जानकारी को देख सकते है जैसे आपने कब और किस तारीख को ख़रीदा, कितना अमाउंट का ख़रीदा, आपने कितना यूनिट्स ख़रीदा वगैरह वगैरह।अगर आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को रिडीम किया है तो आप इसकी भी जानकारी स्टेटमेंट के जरिये ले सकते है जैसे आपने कब बेचा, किस तारीख को बेचा, कितने यूनिट्स आपने रिडीम किया और आपका रेडेम्पशन अमाउंट कितना हुआ।
CAMS और KFintech दो RTA (Registrat and Transfer Agent) है जो इसकी सेवा प्रदान करता है।इसका मुख्य उद्देश्य म्यूच्यूअल फण्ड Transactions और अन्य Investors Services प्रदान करना होता है। और भी इनके अलावा CAMS बहुत सारी सेवाएँ उपलब्ध कराती है जैसे की सिप रजिस्ट्रेशन, म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के तहत लोन, इन्सुरेंस रिपॉजिटरी और इसकी सेवाएँ, म्यूच्यूअल फण्ड को भुनाना।
अपने म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट को प्राप्त करने के लिए आप CAMS की ऑफिसियल वेबसाइट या इसकी App का इस्तेमाल कर सकते है।
तो यह पोस्ट कैसे लगा आशा करता हूँ की आपके प्रश्नो का उत्तर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मिल गया होगा। अगर आपको कोई प्रश्ना है तो कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर शेयर करे।
CAMS के अलावा आप KFINTECH से म्यूच्यूअल फण्ड का स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते है, यह आपको मल्टीप्ल म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट का Format Generate करने का Option देता है जैसे PDF, Excel, Text और JSON, आप जिस भी फॉर्मेट में स्टेटमेंट Generate करना चाहे वो आप कर सकते है।
CAMS (Computer Age Management Services) aur KFin Technologies Pvt. Ltd. (earlier known as Karvy Fintech Pvt. Ltd.) दोनों ही इंडिया के प्रमुख म्यूच्यूअल फण्ड Registrars and Transfer Agents (RTAs) हैं। इनका मुख्य उद्देश्य म्यूच्यूअल फण्ड ट्रांसक्शन्स और सर्विसेज को प्रबंधित करके Investors को सुविधा प्रदान करना होता है।
CAMS और KFINTECH के द्वारा जब भी आप स्टेटमेंट के लिए Request करते है तो वो आपके Registered E-mail Id पर Send करता है और ये Password Protected रहता है जो की आपको स्टेटमेंट Request के टाइम में ही पासवर्ड के बारे में पूछता है।
क्या मैं कभी भी म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकाल सकता हूँ? SIP यानि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट…
SIP यानी Systematic Investment Plan म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक सिस्टमैटिक तरीका होता…
एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एआई इंजीनियरिंग में स्विच करना कितना आसान/कठिन है? एक अनुभव सॉफ्टवेयर…
क्या मै कभी भी SIP में पैसा जोड़ सकता हूँ? जी हाँ, आप किसी भी…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आजकल पूरी…
अगर मैं 1 साल से पहले अपने म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेता हूँ तो…
View Comments
Your vlog is very good and very helpful, I hope everyone gets a lot of help from your vlog and best wishes.
Thanks Madhu
Hindi me jankari mila maazza aa gaya
Thanks Avinash