Hindi Bhasha Me

अगर मैं 1 साल से पहले अपने म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेता हूँ तो क्या होता है?

mutual-fund-redemption-new

जी हाँ, म्यूच्यूअल फंड से आप १ साल से पहले अपने पैसे को निकाल सकते है, लेकिन आपको अपने म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकालने से पहले काफी सोच समझ कर और अपने सलाहकार से विचार विमर्श करने के बाद ही ये कदम उठाना चाहिए। क्योंकि जब आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की शुरुआत की होगी तो आप अपने लक्ष्य को ध्यान में रखकर ही की होगी और अगर इस लक्ष्य को आप १ साल के पहले ही समाप्त करना चाहते है तो आपके लिए ये फायदेमंद का सौदा नहीं है। म्यूच्यूअल फण्ड लम्बी अवधी के लिए बहुत ही सटीक माना जाता है, इसमें लम्बे समय तक टिके रहने से आपको चक्रवृद्धि ब्याज का बहुत ही अच्छा फायदा मिलता है और यह औसतन कम से कम १२ फीसदी का Return देता है जिससे मार्किट में हर साल होने वाले इन्फ्लेशन में बढ़ोत्तरी को बीट करने में आपकी मदद करता है।

अगर आपका म्यूच्यूअल फण्ड अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है और इसी वजह से आप पैसे निकालने की सोच रहे है तो  इसके लिए आपको इसको समय देना होगा, क्योकि म्यूच्यूअल फण्ड में छोटी अवधी यानि ६ महीने या १ साल में  हो सकता है आपको अच्छे Return ना दे।

अगर आपका फाइनेंसियल कंडीशन सही नहीं चल रहा है और आपका म्यूच्यूअल फण्ड १ साल से पहले आपको नेगेटिव Return दे रहा है तो इस पैसे को निकालने से बेहतर है की आप इसमें निवेशित राशि को कम से कम ३ साल के लिए छोड़ सकते है जिससे आपको कुछ अच्छा Return मिलेगा।   

आइये जानते है की अगर आप १ साल से पहले अगर आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड का पैसा निकालने की सोच रहे है तो आपको किस किस चीज़ का ध्यान रखना होगा। 

Early Redeemption Charge (शीघ्र निकासी शुल्क)

किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले उसके स्कीम की डिटेल्स की जानकारी ध्यान से पढ़ना चाहिए जैसे

  • स्कीम का एक्सपेंस रेश्यो और एग्जिट लोड कितना परसेंट है
  • फण्ड का एग्जिट लोड कितना परसेंटेज है और यह चार्ज किस पीरियड में एप्लीकेबल है
  • फण्ड की साइज कितनी है यानि इसमें कुल कितनी राशि लोगो ने निवेश किया है
  • फण्ड का लॉक इन पीरियड कितने साल का है
  • फण्ड कितने साल से चल रहा है। 
  • फण्ड का बेंचमार्क क्या है|
  • फण्ड में सिप या Lumpsum की शुरुआत कितनी राशि से कर सकते है 

जब भी आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश की शुरुआत करते है तो आप ये जरूर ध्यान दिए होंगे की हर म्यूच्यूअल फण्ड का एक Exit Load होता है जो यह दर्शाता है की अगर आप १ साल से पहले इस फण्ड से पैसे निकालते है तो आपको म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम द्वारा दिए गए (%) Fee आपसे Charge करेगी,जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में दिया गया है।

म्यूच्यूअल फण्ड में एग्जिट लोड साधारणतया इक्विटी फण्ड, डेब्ट फण्ड और हाइब्रिड फण्ड में अप्लाई होती है लेकिन कुछ डेब्ट फण्ड जैसे ओवरनाइट फण्ड और अल्ट्रा शार्ट Duration फण्ड पर एग्जिट लोड नहीं लगता है। इक्विटी फण्ड में एग्जिट लोड ज्यादा लगता है डेब्ट फण्ड के मुकाबले क्योकि इक्विटी फण्ड लम्बी अवधी में निवेश के लिए जाना जाता है। 

 

Short-Term Capital Gains

अगर आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा १ साल से पहले निकालते है तो इसको “Short-Term Capital Gains” कहते है। इससे जुड़ी जानकारी आपको म्यूच्यूअल फण्ड के Capital Gain Tax Section में मिल जायेगा।  यदि आपको इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकालना हो तो उस पर लगने वाला टैक्स रेट अलग होगा और यदि आपको डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकालना हो तो इसका कैपिटल गेन्स अलग होगा। 

डेब्ट म्यूच्यूअल फण्ड

अगर आप ३ साल से पहले डेब्ट फण्ड से पैसे निकालते है तो इस पर भी शार्ट-टर्म कैपिटल गेन्स लगता है, इस पर लगने वाला टैक्स स्लैब आपके इनकम टैक्स स्लैब के अनुसार होता है।

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड

इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड में १ साल से पहले पैसा निकालने पर शार्ट-टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगता है, करंट टैक्स Law के अनुसार 1 अप्रैल 2018 से इक्विटी म्यूच्यूअल फंड्स पर लगने वाला टैक्स रेट 15% है।

TAX के भुगतान की जाँच करना

म्यूच्यूअल फण्ड में १ साल से पहले पैसा निकालने से पहले ये जरूर जाँच ले की आपको कितना टैक्स का भुगतान करना पर सकता है, इसलिए आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से इस बारे में एक बार जरूर सलाह ले ताकी वो आपको सही से  गॉइडेन्स कर सके।  

Redeemption Process को समझना

म्यूच्यूअल फण्ड से पैसे निकालने से पहले इसकी रिडेम्पशन के प्रोसेस को समझना होगा ताकी आप सही से इसका इस्तेमाल कर सके। रिडेम्पशन यूनिट्स या अमाउंट के द्वारा किया जा सकता है और इसको करने के दो तरीके है जिसके बारे में निचे बताया गया है। 

Offline Redeemption

ऑफलाइन रिडेम्पशन में म्यूच्यूअल फण्ड हाउस को रिडेम्पशन फॉर्म भर कर भेजना होता है जिसमे आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड का डिटेल्स और अमाउंट भर कर भेज सकते है, ये फॉर्म आप म्यूच्यूअल फण्ड हाउस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।

Online Redeemption

अगर आपने म्यूच्यूअल फण्ड हाउस में अपना म्यूच्यूअल फण्ड को रजिस्टर करवाया है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड की वेबसाइट से रिडीम कर सकते है इसमें सिर्फ आपको म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम सेलेक्ट करनी होती है और अमाउंट या यूनिट्स डालना होता है। यह तरीका बहुत ही आसान होता है और आपके अकाउंट में २ से ३ दिन में पैसे आ जाते है। 

क्या करे?

एक साल से पहले म्यूच्यूअल फण्ड का पैसा निकालने से पहले आप ऊपर दिए गए सभी Points पर जरूर गौर करे और इस बारे में अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर सलाह ले। आप इमरजेंसी फण्ड के लिए शार्ट टर्म फण्ड जैसे ICICI Prudential Short Term Fund,UTI Short Duration में निवेश कर सकते है इसमें आपको एग्जिट लोड फी भी नहीं लगेगा और आप इसे जब चाहे तब निकाल सकते है लेकिन इन सभी फण्ड में निवेश करने से पहले एक बार अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से जरूर संपर्क कर ले। 

क्या ना करे?

कोई भी म्यूच्यूअल फण्ड प्लान आपको १ साल में ज्यादा Return नहीं देती है इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ता है, आप कोशिश करे की १ साल से पहले म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम से पैसा ना निकाले इसको थोड़ा समय दे कम से कम ३ साल का समय।  क्योकि म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश लम्बी अवधी के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। 

सारांश

इस आर्टिकल में हमलोगो ने यह जाना की १ साल से पहले अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकालते है तो क्या होता है।म्यूच्यूअल फण्ड में खासकर के इक्विटी फण्ड लम्बे समय के लिए निवेशित होना बहुत ही फायदेमंद होता है वही अगर आप १ साल में ही अपने निवेशित राशि को निकाल लेते है तो आपका समय भी बर्बाद होता है साथ-साथ Return भी नहीं मिलता है।इसलिए म्यूच्यूअल फण्ड से १ साल से पहले पैसा निकालने से पहले बहुत ही सोच विचार कर के ही निकाले क्योकि आपने अपना समय और इन्वेस्टमेंट किया है चाहे वो ६ महीने का हो या साल भर का। इसको थोड़ा समय दे तो यह आगे चलकर आपको बहुत ही फायदा कराएगा। 

इमरजेंसी फण्ड के लिए शार्ट टर्म फण्ड का ऑप्शन ले के चले जिसमे एग्जिट लोड Fee नहीं लगता है और पैसे निकालने के अगले दिन ही आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। 

लेकिन अगर आपको बहुत ही इमरजेंसी है पैसा निकालना ही है तो आप पैसा निकालने से पहले यह जरूर समझ ले की Exist Load कितना Percentage(%) होगा और आपको कितना टैक्स Pay करना पर सकता है। 

FAQ

Exist Load किसी भी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में लग सकता है, आपको म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम के ऑफर डॉक्यूमेंट में या फण्ड हाउस की वेबसाइट पर जा कर Exist Load के बारे में जानकारी ले सकते है। 

अगर आपने Equity म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट किया है और आप अपने म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को १ साल से पहले Redeem कर रहे हैं तो आपको Short-Term Capital Gains टैक्स भरना पर सकता है।  आप इस बारे में अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले सकते है। 

म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के द्वारा दिए गए Guidelines को Follow करे, Redemption Request फॉर्म भरना होगा जिसमे आपको सही Details Provide करनी होगी।  आप ऑनलाइन भी अपने म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को Redeem कर सकते है। 

Recent Post

mutualfund-withdraw-anytime

क्या मैं कभी भी म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकाल सकता हूँ?

Types-of-mutual-fund

म्यूच्यूअल फण्ड में SIP कितने तरह का होता है?

Software Engineer To AI

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एआई इंजीनियरिंग में स्विच करना कितना आसान/कठिन है?

SIP

क्या मै कभी भी SIP में पैसा जोड़ सकता हूँ?

artificial-intelligence-new1

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है?

Mutual_fund_redeemption_before_1_year

अगर मैं 1 साल से पहले अपने म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेता हूँ तो क्या होता है?

AI_OR_DATA_SCIENCE

किस कोर्स में अधिक स्कोप है, एआई या डेटा साइंस में?

2 thoughts on “अगर मैं 1 साल से पहले अपने म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेता हूँ तो क्या होता है?”

  1. आपका यह पोस्ट वाकई में बहुत ही अच्छी है, मैंने आपका यह लेख पढ़ा और इस पोस्ट को मैंने अपने विद्यार्थियों को भी भेजा ताकि वो ऐसी उपयोगी जानकारी सही जगह से प्राप्त कर सके. मैं भी अपने ब्लॉग पर थोड़ी बहुत ऑनलाइन एअर्निंग से रिलेटेड जानकारी देता हूँ. जिन्हें पढ़ कर आपको अच्छी जानकारियां मिलेगी, अधिक जानकारी के लिए आप मेरी वेबसाइट unlockcoding.com पर जा सकते हैं, धन्यवाद!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top