Categories: Blog

क्या मै कभी भी SIP में पैसा जोड़ सकता हूँ?

क्या मै कभी भी SIP में पैसा जोड़ सकता हूँ?

जी हाँ, आप किसी भी समय अपने SIP में और ज्यादा पैसे जोड़ सकते है इससे आपके म्यूच्यूअल फण्ड के निवेश में बढ़ोत्तरी होगी और भविष्य में यही पैसे आपकी बहुत मदद करेगा। SIP का सबसे बड़ा फायदा यह होता है की यह बहुत ही फ्लेक्सिबल होता है यानि आप जब चाहे ज्यादा पैसे जोड़ सकते है, जब चाहे अपने SIP अमाउंट को कम कर सकते है,जब चाहे SIP को पॉज कर सकते है और जब चाहे इसको कैंसिल भी कर सकते है, इसलिए इसको फ्लेक्सिबल माना जाता है।

SIP यानि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान,म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का सबसे आसान और सरल तरीका माना जाता है जिसमे सिस्टेमेटिक तरीके से हर महीने म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में जमा होते रहते है। इसमें ज्यादातर नौकरी पेशा वाले व्यक्ति शामिल होते है जिनकी मंथली सैलरी आने पर म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते है|SIP को अगर आप अच्छे तरीके से मैनेज करते है तो यह आपको लम्बे समय में बहुत ही अच्छा Return दिलाती है, उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आपकी मंथली SIP 10000 रूपए की चल रही है अगर आप SIP की अमाउंट को हर साल 10% के हिसाब से बढ़ाते है तो यह अगले साल आपकी मंथली SIP 11000 रूपए हो जाएगी और ठीक उसके अगले साल SIP 12100 रूपए हो जाएगी यानि हर साल आपकी करंट SIP में 10% की बढ़ोतरी होती रहेगी। अगर आप इसको नियमित रूप से हर साल करते है तो दशवें साल में आपकी SIP लगभग 26000 रूपए हो जाएगी जैसा की आप निचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है|

                   

SIP में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी करनी है ये आपके अपने फाइनेंसियल कंडीशन और आपके लक्ष्य पर निर्भर करता है आप चाहे तो 15% या 20% या इससे ज्यादा की बढ़ोतरी कर सकते है, लेकिन यह ध्यान रहे की आपको हर साल कम से कम 10% अपने SIP में बढ़ोतरी करनी ही करनी है ऐसा नहीं की आप 10000 रूपए की SIP चला रहे है तो अगले १० साल तक आप 10000 रूपए की ही SIP चलाते रहे।

SIP में आप बहुत ही आसानी तरीके से पैसे जोड़ सकते है, मैं आपको ET Money के जरिये बताने की कोशिश करूँगा की आप अपने SIP में और ज्यादा पैसे कैसे जोड़ सकते है|

एक्सिस्टिंग SIP में और ज्यादा पैसे जोड़ना

अगर आपकी कोई एक्सिस्टिंग SIP चल रही है तो इसमें आप बड़े आसानी से ज्यादा पैसे जोड़ सकते है और अपनी सिप की राशि को बढ़ा सकते है,यहाँ निचे कुछ स्टेप्स दिए हुए है जिसको आप फॉलो कर के एक्सिस्टिंग SIP में और पैसे जोड़ सकते है|

एक्सिस्टिंग SIP को खोले 

सबसे पहले अपने एक्सिस्टिंग SIP को ET Money में खोले और जिस फण्ड में आपको SIP बढ़ानी है उसको क्लिक करे, उदाहरण के लिए मेरा WhiteOak Capital Mid Cap Fund में 1000 रूपए का SIP लगा हुआ है जो हर महीने ३ तारीख को कट जाता है, अब मैं इसकी SIP अमाउंट में 200 रूपए और जोड़ दूँगा|


 SIP Modify करे 

एक्सिस्टिंग SIP खुलने के बाद मॉडिफाई सिप पर क्लिक करे और अपना SIP अमाउंट इसमें डाले और सेव बटन पर क्लिक कर दे, आपका SIP मॉडिफाई हो जायेगा|



एक्सिस्टिंग SIP में फिक्स्ड अमाउंट को हर साल निवेश करना

अगर आप अपने एक्सिस्टिंग सिप में हर साल एक फिक्स्ड अमाउंट की राशि निवेश करते है तो यह मान लीजिये की आपको एक बड़ा फण्ड तैयार करने में ज्यादा वक़्त लगेगा। जहाँ आप १०% सिप में बढ़ोत्तरी के साथ हर साल निवेश करते है तो आप १५ साल में एक बड़ा फण्ड तैयार कर सकते है और इसी सिप को अगर आप फिक्स्ड अमाउंट के साथ निवेश करते है तो आपको २५ साल का वक़्त लगेगा।

इसलिए हमेशा कोशिश कीजिए की आप फिक्स्ड अमाउंट सिप निवेश ना करे और सिप में हर साल बढ़ोत्तरी करे। 

सारांश

Systematic Investment Plan(SIP) एक बहुत ही सरल तरीका होता है म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए इसके जरिए कोई भी व्यक्ति म्युचुअल फंड में हर महीने थोड़े-थोड़े पैसे जमा कर लंबी अवधि में एक बड़ी राशि इकट्ठा कर सकते है और आप करोड़ो रूपए का फण्ड तैयार कर सके| लेकिन एक बड़ी राशि के लिए आपको हर साल करंट सिप अमाउंट में १०% जोड़ना चाहिए ताकी भविष्य में आप इसका फायदा उठा सके|SIP की राशि आप बड़ी आसानी से बढ़ा सकते है जैसा की मैंने ऊपर बताया है।  

आप हमेशा कोशिश कीजिये की हर साल फिक्स्ड अमाउंट की राशि ना निवेश कर के आप इसमें कम से कम १०% की बढ़ोत्तरी करते रहे। 

FAQ

SIP यानि Systematic Investment Plan एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान है जिसमें आप Fixed Interval पर खास करके मंथली म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करते हैं|

Minimum इन्वेस्टमेंट आपके म्युचुअल फंड हाउस पर डिपेंड होता है लेकिन आप ₹100 से भी शुरुआत कर सकते हैं और Maximum लिमिट यह भी फंड हाउस की पॉलिसीज पर डिपेंड होता है|

एक्सिस्टिंग सिप में आप कम से कम १०% या इससे ज्यादा की बढ़ोत्तरी कर सकते है, यह आपके अपने फाइनेंसियल कंडीशन पर निर्भर करता है। 

आप SIP मंथली बेसिस पर भी शुरुआत कर सकते हैं लेकिन बहुत से म्यूच्यूअल फंड हाउस जो होते हैं वह आपको Quarterly SIP में निवेश करने का ऑप्शन देते हैं|

आप अपने म्युचुअल फंड हाउस की वेबसाइट पर जाकर SIP ऑनलाइन की शुरुआत कर सकते हैं|

आप अपने SIP को कभी भी कैंसिल कर सकते हैं, SIP को ऑनलाइन भी कैंसिल कर सकते हैं या म्युचुअल फंड हाउस के कस्टमर केयर से Contact कर सकते हैं|

Madhulendra Kumar

Recent Posts

क्या मैं कभी भी म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकाल सकता हूँ?

क्या मैं कभी भी म्यूच्यूअल फण्ड से पैसा निकाल सकता हूँ? SIP यानि सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट…

6 months ago

म्यूच्यूअल फण्ड में SIP कितने तरह का होता है?

SIP यानी Systematic Investment Plan म्युचुअल फंड में निवेश करने का एक सिस्टमैटिक तरीका होता…

7 months ago

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एआई इंजीनियरिंग में स्विच करना कितना आसान/कठिन है?

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए एआई इंजीनियरिंग में स्विच करना कितना आसान/कठिन है? एक अनुभव सॉफ्टवेयर…

7 months ago

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है और यह कैसे काम करता है? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आजकल पूरी…

11 months ago

अगर मैं 1 साल से पहले अपने म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेता हूँ तो क्या होता है?

अगर मैं 1 साल से पहले अपने म्यूचुअल फंड से पैसा निकाल लेता हूँ तो…

12 months ago

किस कोर्स में अधिक स्कोप है, एआई या डेटा साइंस में?

किस कोर्स में अधिक स्कोप है, एआई या डेटा साइंस में? आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और डाटा…

12 months ago