एक हिंदी भाषा में लिखित ब्लॉग है जिसमे कंप्यूटर, म्यूच्यूअल फण्ड तथा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाती है। आज के समय में हर किसी को म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी होनी चाहिए और यह हमारे लक्ष्य को पूरा करने में बहुत ही मददगार साबित होता है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से इसकी जानकारी प्रदान करना चाहता हूँ।
आज के युग में कंप्यूटर में नयी नयी टेक्नोलॉजी ईजाद होती रहती है और इसकी जानकारी भी रखना हमारे लिए बहुत ही फायदेमंद होता है जो हमारे कैरियर ग्रोथ में अग्रसर होने में मदद करता है। मैं इस ब्लॉग के माध्यम से नयी नयी टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी प्रदान करना चाहता हूँ।
मेरा नाम मधुलेंद्र कुमार है मैं पेशे से एक IT कंपनी में Software Engineer Specialist के तौर पर कार्यरत हूँ। मैंने MCA की डिग्री IGNOU University Delhi से किया है। मुझे Banking और Financial Services में १५ साल का अनुभव है।
मुझे Latest Technology में भी काम करने का अनुभव है जैसे Java, Spring Boot, Microservices , Cloud Computing (Salesforce, AWS, Azure), Kubernetes, Kafka.
इन सबके अलावे मैं पिछले १० सालो से म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करता आ रहा हूँ और इसकी अच्छी जानकारी भी रखता हूँ जो मैं इस ब्लॉग के जरिये शेयर करना चाहता हूँ।