मेरे सभी म्यूचुअल फंड निवेश का PORTFOLIO कैसे देखें?
आज हमलोग इस पोस्ट में जानेगे की आप अपने सारे म्यूच्यूअल फण्ड का पोर्टफोलियो कहाँ देख सकते है|आजकल मार्केट में जितने भी म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम्स उपलब्ध है वो म्यूच्यूअल फण्ड हाउस के द्वारा मैनेज होता है, यहाँ म्यूच्यूअल फण्ड हाउस से मतलब है कोई कंपनी जो म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम को चला रही है जैसे आईसीआईसीआई म्यूच्यूअल फण्ड, SBI म्यूच्यूअल फण्ड, टाटा म्यूच्यूअल फण्ड, ये सारे फण्ड हाउस अलग-अलग स्कीम को चलाती है जैसे स्माल कैप, मिड कैप, लार्ज कैप, ELSS, मल्टी कैप, फ्लेक्सी कैप।
अब सबसे पहले यह सवाल उठता है की आपको एक साथ सारे म्यूच्यूअल फण्ड का निवेश देखने की जरुरत क्यों पड़ती है,क्योकि आप यह जान सके की आपने जितने भी म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम में निवेश किया है उसका परफॉरमेंस कैसा चल रहा है, मार्केट के उतार-चढ़ाव में कौन सा म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम अच्छा परफॉर्म कर रहा है, आपको अपने निवेश पर कितना Return मिल रहा है, आपकी कुल कितनी SIP चल रही है, सभी म्यूच्यूअल फण्ड से जुड़े ट्रांसक्शन को एक साथ देख सकते है और अगर एक ही साथ सभी म्यूच्यूअल फण्ड में थोड़ा Lumpsum राशि निवेश करना हो।तो यह सब फायदे होते है सारे म्यूच्यूअल फण्ड के पोर्टफोलिओ को एक साथ देखने का।
म्यूच्यूअल फण्ड में आपने जो भी निवेश किया है उसको आप ET Money के जरिये देख सकते है, यह आपको एक ऑप्शन प्रोवाइड करता है जिसका नाम है Track External Portfolio. जब आप इस ऑप्शन का इस्तेमाल करेंगे तो आपको वो सारे म्यूच्यूअल पोर्टफोलियो ET Money के डैशबोर्ड में शामिल कर देगा जिसे आपने ET Money के जरिये नहीं लिया है। यह ऑप्शन CAMS और KFintech की मदद से आपके सारे फोलियो को एक साथ लाता है और ET Money के डैशबोर्ड में दिखाता है|
वैसे तो आप म्यूच्यूअल फण्डस के निवेश की जानकारी CAMS Online पर भी देख सकते है लेकिन CAMS उन्ही म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी देता है जिसको वह मैनेज करता है| CAMS, KFintech की मदद से आपको सारे म्यूच्यूअल फण्ड की जानकारी म्यूच्यूअल फण्ड स्टेटमेंट के द्वारा प्रोवाइड करता है।
ET Money का App या इसका ऑफिसियल वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप अपने सारे म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो को देख सकते है इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और यह यूजर फ्रेंडली भी है।
तो आइये ET मनी के बारे में विस्तार से जानते है और यह भी जानते है की कैसे आप म्यूच्यूअल फण्ड पोर्टफोलियो में निवेश एक साथ देख सकते है।
ET Money क्या है?
ET Money एक भारतीय Fintech और Wealth Management प्लेटफार्म है जिसको Times Internet ने अधिग्रहण किया है, इसकी स्थापना 2015 में हुई थी। यह अलग-अलग फाइनेंसियल प्रोडक्ट और Services Provide करती है जैसे की Mutual Fund, Term Life Insurance, Health Insurance, Fixed Deposit इत्यादि। ET मनी के जरिये म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने पर यह डायरेक्ट इक्विटी में निवेश होता है, उदाहरण के तौर पर अगर आप SBI Small Cap Fund में निवेश करते है तो यह डायरेक्ट SBI Small Cap Fund Direct-Growth में निवेश होगा। अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड के रेगुलर स्कीम में भी निवेश किये है तो इसको भी ET मनी के डैशबोर्ड में देखा जा सकता है यानि आप डायरेक्ट और रेगुलर दोनों तरह की स्किम को अपने डैशबोर्ड में देख सकते है।
ET मनी के द्वारा म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश या पोर्टफोलियो देखने के लिए सबसे पहले आपको इस पर रजिस्टर करना होगा, इस पर रजिस्टर करने के लिए निचे स्टेप्स दिए गए है जिसको आप फॉलो कर के रजिस्टर कर सकते है।
ET Money पर Registration की प्रक्रिया
App Install होने के बाद इसको Open करे। Continue with Email पर Click करे, आप चाहे तो Continue with Google पर भी Click कर सकते है। ध्यान रहे की यह ईमेल वही दर्ज होना चाहिए जो आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते समय दर्ज किया था।
अब अपना Email Id Enter करे और Send verification पर क्लिक करे
आपका Verification Code आपके Email पर भेजा जा चूका है अपना Email चेक करे और Verification Code कोड दर्ज करे।
अब आप अपना Mobile Number दर्ज करे और साथ में Mobile verification code दर्ज करे।
अब आप अपना PAN Number डाले
अपना Details Confirm करे और Confirm & continue Button पर Click करे।
अपना Bank Details भरिये। आप UPI के द्वारा भी बैंक अकाउंट Select कर सकते है। आपके Bank Account से १ रूपए Debit हो जायेगा और 48 घंटे में आपके अकाउंट में Refund भी हो जायेगा।
Bank Details की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका Portfolio कुछ इस तरह से दिखेगा। फिलहाल आपको किसी म्यूच्यूअल फण्ड Investment का Details नहीं दिखेगा क्योकि आपने ET Money के द्वारा कोई भी म्यूच्यूअल फण्ड नहीं लिया है।
यह Step बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योकि यही से आपको पता चलेगा की आप जितने भी Mutual Fund में निवेश किया है उसको एक साथ कैसे देखेंग। आपको करना क्या है की जब आप अपनी Portfolio के Right Corner पर 3 dots दिखेंगे उसको आपको क्लिक करना है और उसमे से Track External Portfolio Option को Choose करना है।
इस Option को Choose करने के बाद आपका External Portfolio को लाने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी और कुछ ही मिनटों में आपका सारा Mutual Fund का Investment यहाँ पर दिख जायेगा।
सारांश
इस पोस्ट में हमलोग ये जाने की ET Money के Track External Portfolio Option के जरिये आप अपना सारा म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को एक साथ देख सकते है। ET मनी के जरिये आप किसी भी म्यूच्यूअल फंड्स स्कीम में निवेश आसानी तरीके से कर सकते है, आप SIP को रजिस्टर कर सकते है, SIP को Cancel कर सकते है और सबसे बड़ी बात आप SIP को अगले इन्सटॉलमेंट के लिए Pause भी कर सकते है। मार्केट में और भी अलग अलग Apps उप्लब्ध है जैसे KFinKart Investors Mutual Fund App,CAMS Online App लेकिन इसमें आप सारा म्यूच्यूअल फण्ड का इन्वेस्टमेंट Portfolio एक साथ नहीं देख सकते।
म्यूच्यूअल फण्ड के सारे पोर्टफोलियो को एक साथ देखने का फायदा यह होता है की आप आसानी से एनालिसिस कर सकते है की कौन कौन सा म्यूच्यूअल फण्ड अच्छा परफॉर्म कर रहा है और कौन सा नहीं कर रहा है, अगर आपको म्यूच्यूअल फण्ड स्कीम में बदलाव करना है तो यही से आप एनालिसिस कर के अपना डिसिशन ले सकते है, अपने कुल म्यूच्यूअल फण्ड की SIP का डिटेल्स एक साथ देख सकते है, एक ही साथ सारे म्यूच्यूअल फंड्स में छोटी राशि से Lumpsum निवेश करना हो तो यह सब फायदे होते है सारे म्यूच्यूअल फंड्स के पोर्टफोलियो को एक साथ देखने का। आपका म्यूच्यूअल फण्ड कैसा परफॉर्म कर रहा है इसके लिए आपको हफ्ते में तो एक बार जरूर देखना चाहिए।
तो यह पोस्ट कैसे लगा आशा करता हूँ की आपके प्रश्नो का उत्तर इस पोस्ट को पढ़ने के बाद मिल गया होगा। अगर आपको कोई प्रश्ना है तो कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर शेयर करे।
FAQ
ET Money के अलावे आप CAMS Online, KFinKart Investors Mutual Fund App के जरिये Mutual Fund Portfolio देख सकते है लेकिन इसमें कुछ Mutual Fund House का Investment आपको नहीं दिखायेगा उदाहरण के लिए Axis Mutual Fund की details CAMS Online में नहीं दिखेगा, TATA Mutual Fund की details KFinKart Investors में नहीं दिखेगा |
नहीं जब भी आप External Mutual Fund में इन्वेस्ट कर रहे है SIP या Lumpsum के through तो इसका Investment vlaue को update करने के लिए आपको Track External Portfolio Option का use करना होगा।
अपने म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी के Official Website पर जाएँ और अपने Login Credentials का उपयोग करके अपना अकाउंट Login करें। वहाँ आप अपने पोर्टफोलियो को देख सकते है, Recent Transactions देख सकते है और NAVs का भी पता लगा सकते है।
आप KFinKart Investors Mutual Fund app का इस्तेमाल कर सकते है या इसकी Official Website पर भी जा सकते है, App का इस्तेमाल करने के लिए पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें। App को ओपन करें और अपना अकाउंट क्रिएट करें, आपको अपने पैन कार्ड और कुछ Details Submit करने पर सकते है। Official Website के लिए निचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते है।